उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के खिलाफ सपा 21 सितंबर को करेगी आंदोलन - कर्मचारियों का उत्पीड़न

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में समाजवादी कार्यालय पर एक सभा का आयोजन हुआ. जिसमें सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आगामी 21 सितंबर को सपा द्वारा भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, के विरुद्ध किए जाने वाले आंदोलन की रणनीति तय की गई.

etv bharat
सरकार के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

By

Published : Sep 18, 2020, 1:34 PM IST

मुजफ्फरनगरःजिले में समाजवादी कार्यालय पर एक सभा का आयोजन हुआ. जिसमें सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आगामी 21 सितंबर को सपा द्वारा भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, के विरुद्ध किए जाने वाले आंदोलन की रणनीति तय की.

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार यूपी सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं में भारी अनियमितता, भ्रष्टाचार की शिकायतों के खिलाफ जनआंदोलन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के साथ सरकारी उत्पीड़न में वृद्धि, बेहाल किसान, युवाओं में बेरोजगारी के सम्बंध में सपा प्रदेशव्यापी आंदोलन के जरिए आवाज उठाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में अब सरकार के उत्पीड़न घोटालों व जनविरोधी नीतियों को सपा बर्दाश्त नहीं करेगी. पूरे जनपद में इस लड़ाई को हर तहसील पर लड़ा जाएगा.

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सभी तहसीलों पर आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए सदर तहसील पर लगने वाली चरथावल, पुरकाजी व सदर विधान सभा के सभी पूर्व प्रत्याशी तथा पार्टी के महानगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहित क्षेत्र के प्रमुख सपा नेता कमान सम्भालेंगे. इसी प्रकार खतौली तहसील पर खतौली विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी व विधानसभा, ब्लॉक व नगर अध्यक्ष को जिम्मेदारी के साथ जानसठ तहसील पर मीरापुर विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी, विधानसभा अध्यक्ष, नगराध्यक्ष सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख नेता जिम्मेदारी सम्भालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details