उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में 14 जनवरी को मनाएंगे काला दिवस: विधायक नाहिद हसन - कृषि कानूनों का विरोध

सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन मुजफ्फरनगर पहुंचे. सपा नेताओं से मुलाकात कर भाजपा सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को किसान विरोधी काले कानून बताते हुए 14 जनवरी को काला दिवस मनाने की अपील की है.

कृषि कानूनों के विरोध में 14 जनवरी को मनाएंगे काला दिवस
कृषि कानूनों के विरोध में 14 जनवरी को मनाएंगे काला दिवस

By

Published : Jan 12, 2021, 11:41 AM IST

मुजफ्फरनगर: सोमवार को सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन मुजफ्फरनगर पहुंचे. सपा नेताओं व अपने समर्थकों से मुलाकात कर भाजपा सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को किसान विरोधी काले कानून बताते हुए 14 जनवरी को काला दिवस मनाने की अपील की है. वहीं किसानों के समर्थन में आए सपा विधायक ने केंद्र सरकार के कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए आंदोलन में हुए किसानों की मौत पर शौक व्यक्त किया.

14 जनवरी को मनाएंगे काला दिवस
विधायक नाहिद हसन ने कहा कि बड़ी दुखद स्थिति है कि इस भयंकर सर्दी में काले कानून की वापसी को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों में से 60 से अधिक किसान शहीद हो गए हैं. फिर भी किसान विरोधी सरकार वार्ता के नाम पर किसानों को भृमित करने का प्रयास कर रही हैं, जो भाजपा सरकार के किसान विरोधी एजेंडे को दर्शा रहा है. इसलिए 14 जनवरी को काला दिवस मनाएंगे.

इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता साजिद हसन, युवा सपा नेता डॉ. इसरार अल्वी, पूर्व सांसद मरहूम चौधरी, मुनव्वर हसन, नसीम अख्तर राव, इरशाद चौहान, फैजान खेड़ी, डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट, नवेद रंगरेज आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details