मुजफ्फरनगर/ कानपुर:नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद पूरे देश मे प्रदर्शन जारी है. कई राज्यों में कुछ लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं तो कोई इस कानून के समर्थन में आकर ज्ञापन दे रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का आह्वान किया हुआ था.
सपा नेताओं ने दी सामूहिक गिरफ्तारी इस पर जिला प्रशासन ने पूरे समाजवादी पार्टी कार्यालय को भारी फोर्स के साथ घेर लिया और किसी भी कार्यकर्ता को दफ्तर से बाहर तक नहीं आने दिया. कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में ही नगर मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने सामूहिक गिरफ्तारी कर सभी सपा नेताओं को अस्थाई जेल में शिफ्ट कर दिया है.
सपा नेताओं ने बताया कि सरकार दमनकारी नीति चल रही है. दमनकारी सरकार ने कुचलने का काम किया. हमने इस विरोध में गिरफ्तारी दी है और समाजवादी भारी संख्या में गिरफ्तारी देंगे.
कानपुर: नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद जहां पूरे देश मे हंगामा मचा हुआ है. वहीं कानपुर में भी सभी पार्टियां सड़कों पर उतर कर कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. गुरुवार को शहर के परेड चौराहे पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सीएए का विरोध किया. इस दौरान भारी पुलिस बल पहले से ही तैनात रहा. जहां पुलिस और सपाइयों में तीखी झड़प और धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है.
ऐसा प्रदर्शन असंवैधानिक है और प्रशासन इसकी कतई मंजूरी नहीं देगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान अगर राष्ट्र की संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचता है तो वो नुकसान प्रदर्शन कर रही पार्टी से लिया जाएगा.
मोहित अग्रवाल, आईजी