मुजफ्फरनगर: नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध के बाद जनपद में राजनीतिक लोगों का आवागमन शुरू हो गया है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर सपा के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो. इबाद जनपद पहुंचे. यहां वे उपद्रव में पुलिस की पिटाई से घायल हुए मौलाना असद रजा के आवास पर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने अखिलेश यादव की तरफ से हर तरह की मदद का भरोसा भी दिलाया.
सपा नेता ने अधिकारियों को चेताया. उन्होंने मौलाना असद रजा को सांत्वना देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. जल्द ही वह मुलाकात भी करेंगे.
अधिकारियों को चेताया
इस अवसर पर दोनों सपा नेताओं ने मीडिया से बातचीत भी की. बातचीत करते हुए दोनों समाजवादी नेताओं ने अधिकारियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि शायद अधिकारी भूल गए हैं कि सरकार कुछ दिन की है. सरकार बदलने के बाद इनको जवाब दिया जाएगा. सरकार की चमचागिरी छोड़कर जो आम आदमी का काम है वही करें.
अतुल प्रधान ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार हमेशा किसी की नहीं रहती. अधिकारियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वही अधिकारी हैं, जो लाइन लगाकर खड़े होने का काम करते थे.
योगी सरकार पर बोला हमला
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अतुल प्रधान ने कहा कि जो किसान हैं, नौजवान हैं, बेरोजगार हैं, व्यापारी हैं, सब इनसे खफा हैं. जनपद में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी निश्चित रूप से कहना चाहती है कि अगर यह जांच अभी नहीं कराएंगे तो जैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी एक-एक व्यक्ति के खिलाफ जांच होगी. ऐसे लोगों को इंसाफ देने का काम अखिलेश यादव करेंगे.