मुजफ्फरनगर:बच्चों के दिलों से पुलिस के प्रति गलत भावना दूर करने और कानून के बारे में बच्चों को पूरी जानकारी हो, इसके लिए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने स्कूली बच्चों की अपने कार्यालय में ही कार्यशाला लगाई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने छोटे-छोटे बच्चों को कानून के बारे में जानकारी दी.
मुजफ्फरनगर: एसपी ने स्कूली बच्चों को सिखाया कानूनी पाठ - एसपी सिटी सतपाल अंतिल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एसपी सिटी ने स्कूली बच्चों को कानूनी पाठ सिखाया. इस दौरान एसपी सिटी ने छोटे-छोटे बच्चों को कानून के बारे में जानकारी देते हुए इसके महत्व को बताया.
एसपी सीटी सतपाल अंतिल का कहना था कि जिला प्रोफेशनल अधिकारी के ऑफिस से कुछ बच्चों का प्रोग्राम लगा था. प्रोग्राम के तहत देहात के कई स्कूलों के बच्चे यहां पर आए थे. बच्चों को पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई.
पुलिस के द्वारा लोगों के अंदर सुरक्षा और सम्मान का भाव बनाने के लिए जो व्यवस्थाएं की गई हैं, उन सभी चीजों के बारे में बच्चों को जानकारियां दी गईं. सतपाल अंतिल ने कहा कि हमें यह जानकर बड़ी खुशी हुई है कि बच्चों को यूपी 100 और 1090 के बारे में काफी कुछ जानकारी पहले से थी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें विश्वास है कि इस प्रकार से पुलिस और जनता के बीच एक अच्छी कार्यशैली पूरे जनपद भर में बनी रहेगी.
TAGGED:
एसपी सिटी सतपाल अंतिल