उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Mar 11, 2021, 11:00 PM IST

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में सिपाही घायल, शराब तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के बसी खुर्द के जंगलों में गुरुवार को पुलिस और शराब तस्करों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान शराब तस्कर मोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में सिपाही मनोज चौधरी भी गोली लगने से घायल हो गए.

घायल बदमाश
घायल बदमाश

मुजफ्फरनगर:थाना बुढ़ाना क्षेत्र के बसी खुर्द के जंगलों में गुरुवार को पुलिस और शराब तस्करों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान शराब तस्कर मोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में सिपाही मनोज चौधरी भी गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों से 1 कार, 1 तमंचा, 2 कारतूस और शराब बरामद की है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

खुर्द के जंगलों में हुई मुठभेड़

मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई. पुलिस को पानीपत से एक आई 20 कार से शराब तस्करी की सुचना मिली थी. इसके चलते पुलिस टीम ने बसी गांव के जंगल में कार सवारों को घेर लिया. शराब तस्करों ने खुद को घिरता देख तो पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. इस पर एक सिपाही मनोज बदमाशों की गोली घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इस जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मोनू घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया.

मुठभेड़ में सिपाही घायल

एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया

पुलिस ने एक बदमाश जुम्मा को भी मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों से एक आई 20 कार ,25 पेटी अवैध शराब और देशी तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. सीओ बुढ़ाना ने बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ़्त में आए दोनों बदमाश हरियाणा के निवासी हैं. वे हरियाणा से शराब तस्करी कर क्षेत्र में बेचते थे. दोनों शराब तस्करों जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details