मुजफ्फरनगर:मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि साल 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन के आह्वान पर क्षय रोग विभाग के साथ स्वंय सेवी संस्थाएं लगातार काम कर रही हैं. इसी क्रम में आज 0-18 वर्ष आयुवर्ग तक के टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने के कार्यक्रम के अंतर्गत छह बच्चों को स्वयं सेवी संस्था सम्राट शाखा ने गोद लिया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सम्राट शाखा द्वारा बच्चों को गोद लिए जाने की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि संस्था आगे भी इसी प्रकार सामाजिक कार्य करती रहेगी. उन्होंने बताया कि संस्था जल्दी ही 60 ओर बच्चों को गोद लेगी. संस्था की ओर से इन बच्चों को पोषक खाद्य सामग्री वितरित की गई.
जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. लोकेश चंद गुप्ता ने बताया कि 0-18 वर्ष आयु वर्ग तक के टीबी से ग्रसित छह बच्चों को मंगलवार को सम्राट शाखा द्वारा गोद लिया गया है. जनपद में करीब 453 बच्चों का वर्तमान में टीबी का इलाज चल रहा है. जिनमें से 131 बच्चे विभिन्न संस्थाओं द्वारा गोद लिए जा चुके हैं.