मुजफ्फरनगर:वैश्विक महामारी के चलते सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन सोशल डिस्टेंस और मास्क के प्रयोग की नमाजियों ने धज्जियां उड़ाई. जिले के गांव शेरपुर में नमाजिओं ने सरकार के निर्देशों का उल्लंघन किया. घर में नमाज अदा करने के दौैरान नमाजियों ने संक्रमण से बचाव के लिए मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
मुजफ्फरनगर: घरों में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उल्लंघन - muzaffarnagar latest news
मुजफ्फरनगर में वैश्विक महामारी के चलते घरों से ही ईद उल अजहा की नमाज अदा करने की अपील की गई थी. वहीं जिले में नमाजियों ने नमाज पढ़ने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. साथ ही मास्क का प्रयोग भी नहीं किया गया.
नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
मोहम्मद साजिद मलिक का कहना है कि वैश्विक महामारी के चलते जिला प्रशासन जनपद के समस्त मुस्लिम समाज के लोगों से अपील कर रहा था कि सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ईदगाह व मस्जिदों में न जाकर अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें, जिससे कोरोना महामारी की चैन को तोड़ा जा सके.