उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में मंत्री संजय निषाद के खिलाफ लगे नारे - मुजफ्फरनगक की न्यूज हिंदी में

मुजफ्फरनगर में मंत्री संजय निषाद के खिलाफ नारेबाजी की गई. पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को मौके से हटा दिया.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 6:36 PM IST

मुजफ्फरनगर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद को शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचने पर विरोध का सामना करना पड़ा. पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के विरोध में लोगों ने नारेबाजी की. मौके पर मौजूद पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को डाक बंगले से बाहर कर दिया.इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने केंद्र में मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.

बता दें की कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर पहुंचे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद संजय निषाद केंद्र में मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देने के लिए डाक बंगले में गए. उन्होंने कहा कि मोदी और योगीराज में देश और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. इस दौरान फिशरमैन कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. आरोप लगाया गया कि मंत्री ने मछुआ समाज के लिए कुछ नहीं किया. समाज की अनदेखी की गई.

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि मछुआ समाज के लोगों के तालाबों पर माफिया कब्जा किए हुए बैठे हैं और प्रदेश में कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद संजय निषाद इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. आरोप लगाया कि मंत्री बनने के बाद संजय निषाद ने कश्यप समाज को अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण दिलाने के मामले में भी ढील बरती है. इससे समाज में नाराजगी है.

ये भी पढ़ेंः आठ साल के बच्चे ने नानी को पत्नी और मां को बताया बेटी, पुनर्जन्म का दावा, देखिए Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details