मुजफ्फरनगरः प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. रविवार को जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल 21 एक्टिव केस हो गये हैं
मुज़फ्फरनगर में कोरोना के 6 नए मरीज मिले, कुल एक्टिव केस 21 - मुजफ्फरनगर में कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है.
तमिलनाडु से वापस आए पांच श्रमिकों में कोरोना की पुष्टि
एक समय जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 थी और सभी संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए थे. 16 मई को जनपद में पॉजिटिव मामलों की संख्या शून्य हो गयी थी. लेकिन, दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने के कारण जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है. 17 मई को जनपद में तीन, 18 मई में एक, 20 मई को चार, 21 मई को तीन, 22 मई को चार कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं रविवार को 6 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जनपद में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गयी है.
एडीएम(वित्त) आलोक कुमार ने बताया तमिलनाडु से जनपद में आए पांच श्रमिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं डायलिसिस उपचाराधीन एक वृद्ध महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अब कोरोना के 21 एक्टिव मामले है.