मुजफ्फरनगर: जनपद पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' लगातार जारी है. पिछले 48 घंटे में पुलिस व बदमाशों के बीच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छह मुठभेड़ हुई, जिसमें छह शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया.
दरअसल, पिछले 48 घंटे के अंदर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र पुरकाजी, ककरौली, खतौली, जानसठ, बुढ़ाना व भोपा में पुलिस और बदमाशों के बीच छह मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिर बदमाश अय्यूब, चांद, इरफान, सूरज, अक्षय व 15 हजार का इनामी कामिल गोली लगने से घायल हो गए. वहीं बुढ़ाना में हुई मुठभेड में सिपाई शिवकुमार त्यागी भी गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से छह तमंचा, 18 कारतूस व छह बाइक बरामद की. वहीं पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.