उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' जारी, 48 घंटे में हुई 6 मुठभेड़ - मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़

मुजफ्फरनगर जिले में पिछले 48 घंटों के भीतर पुलिस और बदमाशों के बीच छह मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने 15 हजार के इनामी सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़

By

Published : Oct 7, 2020, 5:26 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' लगातार जारी है. पिछले 48 घंटे में पुलिस व बदमाशों के बीच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छह मुठभेड़ हुई, जिसमें छह शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया.

जानकारी देते एसपी देहात नैपाल सिंह.

दरअसल, पिछले 48 घंटे के अंदर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र पुरकाजी, ककरौली, खतौली, जानसठ, बुढ़ाना व भोपा में पुलिस और बदमाशों के बीच छह मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिर बदमाश अय्यूब, चांद, इरफान, सूरज, अक्षय व 15 हजार का इनामी कामिल गोली लगने से घायल हो गए. वहीं बुढ़ाना में हुई मुठभेड में सिपाई शिवकुमार त्यागी भी गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से छह तमंचा, 18 कारतूस व छह बाइक बरामद की. वहीं पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

मुजफ्फरनगरजिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं बीते रविवार व मंगलवार को भी चेकिंग के दौरान छह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मंगलवार को पहली मुठभेड़ बुढ़ाना थाना क्षेत्र के सठेड़ी गांव के जंगल में हुई, जिसमें 15 हजार का इनामी बदमाश कामिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.

पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक बाइक, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं दूसरी मुठभेड़ भोपा थाना क्षेत्र की नहर की पटरी पर हुई, जिसमें बदमाश अक्षय पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details