मुजफ्फरनगरःजिले के सिखेड़ा थाने को आदर्श थाने के रूप में विकसित किया गया. डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने थाने के इस नवीनीकरण का शुभारंभ किया. थाने को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.
गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेते डीआईजी. डीआईजी ने किया उद्घाटन
डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और एसएसपी अभिषेक यादव सिखेड़ा थाने पहुंचे. यहां डीआईजी ने जनपद के पहले आदर्श थाने के रूप में विकसित किए गए थाने के नवीनीकरण का शुभारंभ किया. इसके बाद, डीआईजी और एसएसपी ने जिले के पहले आदर्श थाने में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का अवलोकन किया.
आदर्श बैरक का उद्घाटन करते डीआईजी. आदर्श थाने का किया गया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान पहले डीआईजी को थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि थाना सिखेड़ा में डिजिटल मालखाना, डिजिटल कंप्यूटर कक्ष और ऑफिस, पुलिसकर्मियों के लिए आदर्श बैरक, मॉड्यूलर किचन और वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
थाने में पुलिस कर्मियों के लिए लगा बेड. कंप्यूटर कक्ष होने से बढ़ेगी सुविधा
साथ ही पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग और स्किल अपग्रेडेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. एसएसपी ने बताया कि डिजिटल आईओ कंप्यूटर कक्ष होने के कारण अब थाने में आने वाले पीड़ित की शिकायत पर तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाएगी. थाने पर मालखाने में जो माल लंबित हैं, उसे कंप्यूटरीकृत किया गया है.
ये रहे मौजूद
इससे थाने में काफी समय से पूरे हो चुके केस से संबंधित माल का समय से निस्तारण किया जा सकेगा. इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी, एएसपी विवेक चंद्र, सीओ मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा, इंस्पेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, एसओ रामवीर सिंह और एसएसआई प्रेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे.