मुजफ्फरनगर: पुरकाजी में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए एक सिख परिवार ने मस्जिद बनाने के लिए अपनी 100 गज जमीन दान में दी. दानदाता सुखपाल बेदी अपने इस फैसले की प्रेरणा गुरु गोविंद जी को बताते हैं. वहीं मुस्लिम समाज भी सुखपाल बेदी की इस पहल की प्रशंसा करता नजर आ रहा है.
गुरुनानक देव जी के उपदेश को आगे बढ़ाने का लिया फैसला
जनपद के पुरकाजी कस्बे में सरदार सुखपाल बेदी ने समाज के हजारों लोगों के बीच अपनी जमीन के हिस्से में दे 100 गज जमीन मस्जिद के लिए दान में दी. सुखपाल बेदी ने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारुखी को जमीन के कागजात सौंपे और मंच से जमीन दान में देने का एलान किया. जमीन दान देने वाले सरदार सुखपाल बेदी ने बताया कि नफरत को खत्म करने के लिए गुरु नानक देव जी ने अवतार लिया था और उसी उपदेश को आगे बढ़ाने के लिए मैंने यह कदम उठाया है.