उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल, सिख ने मस्जिद बनाने के लिए दी जमीन - दानदाता सुखपाल बेदी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक सिख परिवार ने अनोखी मिसाल पेश की है. यहां एक सिख परिवार ने मस्जिद बनाने के लिए अपनी जमीन दान में दी है. दानदाता सुखपाल बेदी ने अपने इस फैसले की प्रेरणा गुरु गोविंद और गुरु नानकदेव जी को बताया.

etv bharat
दानदाता सुखपाल बेदी ने अपने इस फैसले की प्रेरणा गुरु गोविंद और गुरु नानकदेव जी को बताते हैं.

By

Published : Nov 28, 2019, 4:57 AM IST

मुजफ्फरनगर: पुरकाजी में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए एक सिख परिवार ने मस्जिद बनाने के लिए अपनी 100 गज जमीन दान में दी. दानदाता सुखपाल बेदी अपने इस फैसले की प्रेरणा गुरु गोविंद जी को बताते हैं. वहीं मुस्लिम समाज भी सुखपाल बेदी की इस पहल की प्रशंसा करता नजर आ रहा है.

दानदाता सुखपाल बेदी ने पेश की अनोखी मिशाल.

गुरुनानक देव जी के उपदेश को आगे बढ़ाने का लिया फैसला
जनपद के पुरकाजी कस्बे में सरदार सुखपाल बेदी ने समाज के हजारों लोगों के बीच अपनी जमीन के हिस्से में दे 100 गज जमीन मस्जिद के लिए दान में दी. सुखपाल बेदी ने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारुखी को जमीन के कागजात सौंपे और मंच से जमीन दान में देने का एलान किया. जमीन दान देने वाले सरदार सुखपाल बेदी ने बताया कि नफरत को खत्म करने के लिए गुरु नानक देव जी ने अवतार लिया था और उसी उपदेश को आगे बढ़ाने के लिए मैंने यह कदम उठाया है.

गुरुनानक प्रकाश पर्व के अवसर पर कस्बे के ही रहने वाले सरदार सुखपाल बेदी ने हमे मस्जिद के लिए 100 गज जमीन दान दी है. ये उन लोगो के लिए तमाचा है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. ये बहुत ही अच्छा और अनूठा प्रयास है.

-जहीर फारुखी, चेयरमैन, पुरकाजी नगर पंचायत

ये भी पढ़ें-लखनऊ: पेशे से इंजीनयर कथक टॉपर ने कहा, 'मेडिकल को नृत्य से जोड़ने की चाह'

ABOUT THE AUTHOR

...view details