मुजफ्फरनगर: श्रीकांत त्यागी ने त्यागी भूमिहार समाज के सम्मेलन में सोमवार को भीड़ के बीच नई पार्टी की घोषणा की. इसके बाद उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पर त्यागी समाज का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम राष्ट्रवादी जनसत्ता दल रखा है.
श्रीकांत त्यागी ने नई पार्टी राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के लिए समर्थन की अपील की. वहीं, उन्होंने शुकतीर्थ में स्थित त्यागी धर्मशाला में राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक मंच के बैनर तले त्यागी भूमिहार सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें श्रीकांत त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज भाजपा को वोट करता रहा है, लेकिन, बदले में उसे अपमान सहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि त्यागी समाज के साथ सरकार द्वारा अन्याय किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले माह प्रदेश के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने त्यागी समाज की बहू-बेटियों के बारे में अनुचित भाषा का प्रयोग कर मर्यादा की सीमा को लांघा है. कहा कि स्वतंत्रदेव सिंह को त्यागी समाज कभी माफ करने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे अपमान का बदला त्यागी समाज 2024 के चुनाव में लेगा. कहा कि झंडे और डंडे की ताकत से समाज के सम्मान व अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी. इसलिए, राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी का गठन किया गया है.