मुजफ्फरनगर: देश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. रोजाना कोरोना के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मामले के बाद से जमातियों के कारण हालात और बिगड़ गए, जिसके चलते दिल्ली में मौलाना साद पर पुलिस ने मुकदमा भी कायम किया है.
मौलाना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की शिवसेना इकाई के जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने मौलाना साद की गिरफ्तारी करने वाले को 21 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
जमातियों पर पैसा खर्च न करे सरकार
बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि शिवसेना मांग करती है कि जो भी दान या टैक्स में दिया गया पैसा है. वह सिर्फ भारत प्रेमियों पर ही खर्च हो. विडंबना है कि हम लोगों का दान और टैक्स जो लोग कोरोना फैला रहे हैं, सरकार उन पर लगा रही है. सरकार की 50% से अधिक मैनपॉवर और खर्च केवल जमातियों पर ही हो रहा है.
मुजफ्फरनगर इकाई देगी इनाम
उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि सरकार हमारा पैसा उन लोगों पर न लगाएं जो कोरोना फैला रहे हैं और जो पाकिस्तान प्रेमी है. आज शिवसेना घोषणा करती है कि जो भी 3 दिन के अंदर मरकज का मौलाना साद को जो गिरफ्तार करेगा. शिवसेना मुजफ्फरनगर इकाई उसको 21 हजार का इनाम देगी.