मुज़फ्फरनगर : जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर शनिवार को शामली के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आंदोलन में गिरफ्तार हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भी विधायक का जोरदार स्वागत किया. सपा विधायक ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा की वो सब लोग मिलकर जनता के हित की लड़ाई लड़ेंगे.
सपा विधायक ने की गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों से मुलाकात
कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन ने आज मुजफ्फरनगर पहुंचकर आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए सपा नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जनता की लड़ाई को और तेज करने की बात कही.
दरअसल, शामली के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन ने आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के दौरान गिरफ्तार हुए सपा नेता साजिद हसन और इसरार अल्वी से मुज्जफरनगर पहुंचकर शनिवार को मुलाकात की और हाल चाल जाना. उन्होंने सपा नेता साजिद हसन, डॉ. इसरार अल्वी, अरशद मलिक की निडरता और आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तारीफ करते हुए कहा कि जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने वालों का जनता हमेशा साथ देती है.
नाहिद हसन ने कहा कि वह मुजफ्फरनगर में भी जनता के हितों की लड़ाई साजिद हसन जैसे नेताओं के साथ मिलकर लड़ेंगे. सपा विधायक नाहिद हसन ने वरिष्ठ सपा नेता सरताज राणा, युवा सपा नेता अरशद मलिक, राव मेराजूदिन एडवोकेट, हसीब गौर, मुर्तजा राणा एडवोकेट, नासिर राणा, शादाब राणा, सलमान त्यागी आदि से भी मुलाकात करते हुए लगातार मुजफ्फरनगर में भी सक्रिय रहने का आश्वासन दिया.