उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: शाहनवाज हत्याकांड का आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता - शाहनवाज हत्याकांड

यूपी के मुजफ्फरनगर में शाहनवाज हत्याकांड का एक आरोपी बिशन सिंह 23 अक्टूबर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. वहीं पुलिस ने बिशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है .

etv bharat
लापता व्यक्ति की पत्नी

By

Published : Dec 6, 2019, 1:46 AM IST

मुजफ्फरनगर:2013 में कवाल कांड में मारे गए शाहनवाज हत्याकांड का एक आरोपी बिशन सिंह 23 अक्टूबर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. परिजनों के कई दिन तलाशने के बाद भी जब बिशन का कोई पता नहीं चला तो बुधवार को बिशन के लड़के ने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई. साथ ही बेटे ने पुलिस से पिता को ढूंढ निकालने की मांग भी की है.

शाहनवाज हत्याकांड का आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता.

शाहनवाज हत्याकांड का आरोपी है बिशन
2013 में कवाल में शाहनवाज की हत्या कर दी गयी थी. वहीं भीड़ ने शाहनवाज को मारकर वापस अपने गांव जा रहे दो ममेरे भाइयों सचिन और गौरव को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. सचिन बिशन का लड़का था. जिसके बाद मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक दंगा भड़क गया था, जिसमें 65 से ज्यादा लोगों की जान गई थीं. वहीं हजारों लोगों को अपने घरों से बेघर होकर कैम्पों में रहना पड़ा था.

मृतक शाहनवाज के परिजनों ने बिशन समेत 6 लोगों को नामजद कराया था. जिसमें बिशन अभी जमानत पर घर आया था. पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में पति के गायब होने पर बताया कि वे 23 तारीख की सुबह घर से निकले थे और अब तक उनका कोई पता नही है. वहीं पुलिस ने बिशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में मिला लापता मासूम का शव, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details