मुजफ्फरनगर:अदालत ने 13 साल पूर्व किये गए जानलेवा हमले के मामले में तीन दोषियों को सात-सात साल की सजा सुनाई है. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अमित कुमार त्यागी ने बताया कि थाना रतनपुरी क्षेत्र निवासी कृष्णापाल के पुत्र मुनेश पर जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में तीन दोषियों को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. तीनों पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
अधिवक्ता अमित त्यागी ने बताया कि जून 2009 को कृष्णापाल द्वारा थाना रतनपुरी पुलिस को सूचना दी गयी थी कि सोमपाल, ओमपाल व जगपाल निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी ने उनके पुत्र मुनेश को तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया. इसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी. कृष्णापाल की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया था.