उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़त, 7 घायल - मुजफ्फनगर समाचार

शुक्रवार को खतौली में एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही दूसरी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में सात लोग घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है.

मुजफ्फर नगर में दो कारों की हुई भिड़ंत

By

Published : Jul 16, 2019, 12:05 AM IST

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर मेंशुक्रवार को खतौली कस्बे में सामने से आ रही एक कार ने दूसरी कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों कारों में बैठे सात लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.

मुजफ्फर नगर में दो कारों की हुई भिड़ंत

पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में दो बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में सवार लोग दिल्ली से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे.

सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल आए थे, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
-डॉ. राजीव निगम, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details