मुजफ्फरनगरःनई मंडी कोतवाली पुलिस ने जंगल में गोकशी करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में गोमांस और गोकशी के उपकरण बरामद किये गए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
मुजफ्फरनगर में गोकशी करते 7 लोग गिरफ्तार - cow slaughter in village tigri
मुजफ्फरनगर में गोकशी करते हुए 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सभी लोग जंगल में गोकशी करते थे.
इसे भी पढ़ें-7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर षड्यंत्र रचने वाले शातिर जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर सर्च अभियान चलाया गया था. मुखबिर की सूचना पर गांव तिगरी के जंगल में छापेमारी की गई. जहां गोकशी करते मिले 7 आरोपियों को दबोच लिया गया.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सलीम पुत्र नूरहसन, शमशेर पुत्र जाकीर निवासी, महबूब उर्फ भूरा पुत्र हाशीम तथा नदीम उर्फ लाला पुत्र भूरा, शमशाद पुत्र जाकीर एवं जमशेद पुत्र जाकीर व याकूब पुत्र हाशीम तिगरी गांवनिवासी हैं.