मुजफ्फरनगर:दीपावली त्योहार और रामजन्म भूमि प्रकरण पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है. जिले के सभी थाना प्रभारियों को पैदल गश्त करने के निर्देश दिये गए हैं. शहर में जहां ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है तो वहीं इस बार देहात में भी सुरक्षा के लिए ड्रोन कमरों की मदद ली जा रही है.
त्योहारी सीज़न में प्रशासन सजग
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल पहली बार देहात में भी किया जा रहा है. ड्रोन की मदद से यह देखा जा रहा है कि किसी ने अपनी छत पर ईंट पत्थर आदि तो इकट्ठा करके नहीं रखे हुए हैं. यदि कहीं किसी असामाजिक तत्व ने ईंट पत्थर छत पर जमा किये तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.