मुजफ्फरनगर:कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज एफलाइटिड स्कूल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के दर्जनों स्कूल संचालकों ने स्कूल खोले जाने को लेकर प्रदर्शन किया. स्कूल संचालको ने जिला प्रसाशन को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोरोना काल में बंद हुए स्कूल के चलते जहां बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है. वहीं, आर्थिक तंगी से गुजर रहे स्कूल प्रसाशन को बिजली का बिल, शिक्षकों का वेतन, गाड़ियों के इंश्योरेंस की किस्त न जमा होने के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूल संचालकों ने बताया कि कोविड-19 का अत्यधिक प्रभाव शिक्षण संस्थाओं पर पड़ रहा है, जिससे विद्यालय में शिक्षा का बुरा असर पड़ रहा है. दूसरी ओर स्कूल संचालक भी इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के कारण अध्यापकों का वेतन, विद्युत बिल आदि का खर्च बढ़ता जा रहा है. उपरोक्त खर्चों के नियंत्रण करने के लिए अतिरिक्त फंड भी नहीं है.