मुजफ्फरनगर: जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित भरतिया कॉलोनी का एक मामला सामने आया है, जहां बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक ज्वेलर्स को गोली मार दी. बैखोफ बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ज्वेलर्स को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली
बुधवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की भरतिया कॉलोनी में रहने वाले अमरीश गोयल की घर के सामने ही श्री मनमोहन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. दोपहर को वह ग्राहकों को ज्वेलरी दिखा रहे थे. इसी दौरान चार युवक दुकान पर पहुंचे. एक युवक ने हेलमेट लगा रखा था. दुकान पर पहले से बैठे ग्राहकों को फ्री करने के बाद जब अमरीश गोयल ने उन युवकों से पूछा कि क्या खरीदना है, तो उनमें से एक ने अंगूठी दिखाने की बात कही. जिस पर दुकानदार अमरीश गोयल ने पहले हेलमेट उतारने को कहा. इसी दौरान उसके साथियों ने दुकान से ज्वेलरी लूटनी शुरू कर दी. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने अमरीश गोयल को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.