उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: लूट का विरोध करने पर ज्वेलर्स को मारी गोली, हालत गंभीर - मुजफ्फरनगर ज्वेलर्स को मारी गोली

यूपी के मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं लूट का विरोध करने पर बेखौफ बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी, जहां दुकानदार की हालत गंभीर बनी हुई है.

एसपी सिटी सतपाल अंतिल

By

Published : Nov 6, 2019, 9:30 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित भरतिया कॉलोनी का एक मामला सामने आया है, जहां बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक ज्वेलर्स को गोली मार दी. बैखोफ बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ज्वेलर्स को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

लूट का विरोध करने पर ज्वेलर्स को मारी गोली.

बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली
बुधवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की भरतिया कॉलोनी में रहने वाले अमरीश गोयल की घर के सामने ही श्री मनमोहन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. दोपहर को वह ग्राहकों को ज्वेलरी दिखा रहे थे. इसी दौरान चार युवक दुकान पर पहुंचे. एक युवक ने हेलमेट लगा रखा था. दुकान पर पहले से बैठे ग्राहकों को फ्री करने के बाद जब अमरीश गोयल ने उन युवकों से पूछा कि क्या खरीदना है, तो उनमें से एक ने अंगूठी दिखाने की बात कही. जिस पर दुकानदार अमरीश गोयल ने पहले हेलमेट उतारने को कहा. इसी दौरान उसके साथियों ने दुकान से ज्वेलरी लूटनी शुरू कर दी. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने अमरीश गोयल को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

पढ़ें:मुजफ्फरनगर में बदमाश की 10 लाख की संपत्ति सीज

एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर पकड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि घायल अमरीश गोयल की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है, उनके पैर में गोली लगी है. जांच पड़ताल कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details