मुजफ्फरनगर: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सीएम योगी को पत्र लिखकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की बात कही है. संजीव ने पत्र में देश की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि आबादी ज्यादा होने की वजह से लोगों को सरकार की योजनाओं और संसाधनों का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में इस प्रदेश को कानून की आवश्यकता है.
संजीव बालियान ने सीएम योगी को लिखा पत्र, जनसंख्या नियंत्रण काननू बनाने की कही बात - मुजफ्फरनगर समाचार
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सीएम योगी को पत्र लिखकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की बात कही है. उनका कहना है कि अधिक जनसंख्या की वजह से लोगों को सरकारी योजनाओं और संसाधनों का लाभ नहीं मिल पाता है.
संजीव बालियान ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण अभियान को आरम्भ करना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि आगामी पंचायत चुनाव में इसे लागू किया जा सकता है. इस कानून में ऐसे प्रावधान हों कि दो से अधिक बच्चे होने की स्थिति में चुनाव लड़ने का अधिकार न दिया जाए. उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण अभियान शुरू करने पर विचार करें.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था, तब हिंदुस्तान की आबादी 36 करोड़ थी और आज देश की आबादी 137 करोड़ है. पिछले 73 साल में देश की आबादी 101 करोड़ बढ़ गई है. उत्तराखंड सरकार की तरह यूपी में भी दो से अधिक बच्चे होने पर पंचायत का चुनाव लड़ने का अधिकार न दिया जाए. इसके साथ ही प्रदेशवासियों को परिवार नियोजन को लेकर जागरूक किया जाए.