उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद संजीव बालियान ने कहा, 'अन्य जनपदों की तुलना में मुजफ्फरनगर की स्थिति बेहतर' - muzaffarnagar today news

सांसद संजीव बालियान से जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों की तुलना में जिले की स्थिति काफी बेहतर है. साथ ही पूरे जिले में अभी तक 7 मरीज कोरोना से संक्रमित निकले हैं.

मुजफ्फरनगर ताजा समाचार
कोरोना से जंग पर बोले सासंद संजीव बालियान, अन्य जनपदों की तुलना में जिले की स्थिति काफी बेहतर

By

Published : Apr 19, 2020, 10:31 AM IST

मुजफ्फरनगर: कोविड-19 के प्रकोप के चलते जिले की स्थिति पर मुजफ्फरनगर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान से ईटीवी ने खास बातचीत की. सांसद संजीव बालियान ने कहा कि अन्य जनपदों की तुलना में मुजफ्फरनगर की स्थिति काफी बेहतर है.

साथ ही सांसद संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर में अभी तक 7 पॉजिटिव केस निकले हैं, जिनमें पांच तबलीगी जमात से जुड़े थे. वहीं उनमें से दो लोग बाहर से आए थे. उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर कृषि प्रधान जिला है. साथ ही हमारे यहां लगातार शुगरमिल और कोल्हू आदि चलते रहते हैं. वहीं अब गेहूं की कटाई का समय चल रहा है.

सांसद ने कहा कि मुझे उम्मीद है पीएम मोदी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इंडस्ट्रीज शुरू करने के आदेश देंंगे. सांसद संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड में जनपद से भरपूर सहयोग मिल रहा है. छोटे बच्चे अपनी गुल्लक से पैसे निकालकर दान कर रहे हैं. उन्होंने अपील की कि सभी पीएम केयर फंड में सहयोग करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details