मुजफ्फरनगर: जिले में नगरवासियों द्वारा रैपिड मेट्रो के मुजफ्फरनगर तक लाने के लिए सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के निवास पर एक सम्मान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री को सम्मानित किया गया. वही लोगों ने केंद्रीय मंत्री को भगवा रंग की पगड़ी पहनकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया.
जिले में समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल के नेतृत्व में युवकों ने बड़ी संख्या में डॉ.संजीव बालियान के निवास पर पंहुचकर रैपिड मेट्रो मुजफ्फरनगर लाये जाने को लेकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया. सत्यप्रकाश रेशू ने केंद्रीय मंत्री को भगवे रंग की पगड़ी पहनाकर उनके कैबिनेट मंत्री बनने की प्रार्थना की. डॉ. संजीव बालियान के सम्मान उत्सव पर उपस्थित जन समूह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए रैपिड मेट्रो मुजफ्फरनगर तक लाने के लिए धन्यवाद किया. इस मौके पर डॉ. संजीव बालियान ने आधुनिक मुजफ्फरनगर बनाने के मॉनिटरिंग विचार को भी रैपिड मेट्रो के विचार से जोड़कर सबके सामने रखा.