मुजफ्फरनगर: यूपी के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद (Dr Sanjay Nishad in muzaffarnagar) गुरुवार को मुजफ्फरनगर दौरे पर पहुंचे. यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House muzaffarnagar) में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने समाज के लोगों से कहते हैं कि उत्पीड़न मत भूलो और कांग्रेस कि सरकार ने आरक्षण की फाइल गायब करा दी थी. पिछली सरकारों ने जो दर्द दिया है, सताया है उसे मत भूलना.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकारों ने उनके समाज का हमेशा उत्पीड़न किया. सरकार ने आरक्षण की फाइल भी गायब करा दी थी. ऐसे उत्पीड़न से निपटने के लिए समाज झंडा उठाए. झंडा उठाते ही प्रदेश और केन्द्र को मंत्रालय मिला और उन्होंने मछुआरा समाज के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Nahi) पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उन्हें तो कांग्रेस जोड़ो यात्रा (Congress Jodo Yatra) निकालनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़ो और भारत जोड़ो दोनों एक साथ कहां चलेगा. कांग्रेस ने 70 सालों में मछुआरा समुदाय पर बिकाऊ का लेबल लगा कर बर्बाद कर दिया. डॉक्टर संजय निषाद ने समाज के लोगों पर निषाद पार्टी का लेबल लगा दिया. जैसे ही निषाद पार्टी का लेवल लग गया, वैसे ही समाज इतना कहने लगा कि उसे पव्वा नहीं, उसे पार्टी चाहिए, पावर चाहिए.
कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश- प्रदेश विकास के पथ पर है. यदि मछुआरा समुदाय सरकारी योजनाओं का लाभ उठाए तो उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकती है. जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से प्रदेश का विकास हो रहा है. उन्होंने मछुआरा समुदाय से मत्स्य गतिविधियों से जुड़ने की अपील की और कहा कि अपने आसपास के गरीब और निर्बल व्यक्तियों को मत्स्य पालन से लाभ लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि उनका मछलियों का विक्रय कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें.
यह भी पढ़ें:संजय निषाद बोले, देश में मंदिरों के पास से हटाईं जाएं मस्जिदें, मदरसों से आतंकवाद कनेक्शन