उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पीपीई किट पहनकर सपाइयों ने किया अनोखा प्रदर्शन   - मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी

यूपी के मुजफ्फरनगर में सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. सपा के पूर्व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक ने अपने साथियों के साथ पीपीई किट पहनकर धरना दिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश लाओ प्रदेश बचाओ का नारा भी लगाया.

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 21, 2020, 6:31 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश की तहसीलों में धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. मुजफ्फरनगर की सभी तहसीलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया.

धरना-प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक ने साथियों के साथ पीपीई किट पहनकर धरनास्थल पर पहुंचकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश लाओ प्रदेश बचाओ, पीपीई किट घोटाले की जांच हो और एम्बुलेंस व्यवस्था ध्वस्त हुई, भाजपा भ्रष्टाचार में मस्त हुई आदिे स्लोगल लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया.

पूर्व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शमशेर मालिक ने बताया कि सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश की तहसीलों में प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी बिल पास हुए हैं, इनको लेकर जनपद मुजफ्फरनगर की सभी तहसीलों में प्रदर्शन किया गया है. पूरे उत्तर प्रदेश में जो पीपीई किट घोटाला हुआ है, जो 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक मिलने वाली किट पांच-पांच हजार रुपये तक में खरीदी गई है उसी के विरोध में हमने पीपीई किट पहनी है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और जो भी इसमें दोषी हो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. सभी से हमारी अपील है कि सब लोग सेफ रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें. सरकार पीपीई किट में जो घोटले की खबर आ रही है, उस पर कार्रवाई करे अन्यथा इसमें सरकार को सम्लित माना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details