उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - protest against government

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी 6 मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 15, 2020, 4:59 AM IST

मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी हाईकमान के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. मुजफ्फरनगर जनपद में भी सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव प्रदेश बचाओ, बेरोजगारों को रोजगार दो की तख्तियां हाथों में लेकर रिक्शा पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा. जगह-जगह पर आलाधिकारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर मुस्तैद नजर आए.

दरअसल, सोमवार को मुजफ्फरनगर जनपद में सपा के कार्यकर्ताओं ने हाईकमान के आदेश पर बेरोजगारों के लिए रोजगार की मांग सहित 6 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लेकर रिक्शा पर जुलूस भी निकाला. सपा के इस प्रदर्शन को लेकर आलाधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स को भी सड़कों पर तैनात किया हुआ था. जुलूस के साथ प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया गया. इसके चलते सड़क पर ही सपा कार्यकर्ताओं ने बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण में भ्रष्टाचार, उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक जैसी 6 मांगों का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

सपा युवजन महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि आज प्रदेश में स्थिति बद से बदतर हो गई है. चाहे किसान की बात करो या फिर छात्र, नौजवान की बात करें या फिर समाज की बात करें, मौजूदा सरकार ने सबको बेकार कर दिया है. अब यह भी दिखाई दे रहा है कि नौकरियों पर भी यह सरकार पाबंदी लगाने जा रही है. किसानों पर अध्यादेश लगा रही है, जिससे किसानों का अस्तित्व खत्म हो जायेगा. इसको लेकर भाजपा सरकार के विरुद्ध प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन दिया है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details