उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में वफादारों पर दांव लगाएगी समाजवादी पार्टी

मुजफ्फरनगर के सपा कार्यालय पर रविवार को मासिक बैठक की गई. मीटिंग में जिला पंचायत चुनाव को लेकर बात की गई. सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि मजबूत, वफादार और सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं को ही जिला पंचायत प्रत्याशी के रूप में प्राथमिकता दी जाएगी.

मुजफ्फरनगर सपा कार्यालय
मुजफ्फरनगर सपा कार्यालय

By

Published : Mar 7, 2021, 12:39 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को सपा की मासिक मीटिंग की गई. मीटिंग में प्रमुख मुद्दा जिला पंचायत चुनाव रहा. सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा हाईकमान के निर्देशानुसार केवल मजबूत, वफादार और क्षेत्र में सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं को ही जिला पंचायत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाने को प्राथमिकता दी जाएगी.

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि "सपा जिला पंचायत सदस्य चुनाव में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर काबिज होगी. इसके लिए पूरे जिले में मजबूत और क्षेत्र में सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं से आवेदन 14 मार्च तक लिए जाएंगे. पूर्व मंत्री उमा किरन और पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी जातियों से समावेश बनाकर उनको सम्मान देकर मजबूती से चुनाव लड़ाया जाएगा.

पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली और पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने सपा में मौजूद सक्रिय संघर्षकारी कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत चुनाव में प्राथमिकता से चुनाव लड़ाने का सुझाव दिया. सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और पूर्व विधायक अनिल कुमार ने सभी क्षेत्रों से सपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों के चयन में सुझाव लेने की बात पर जोर देते हुए अन्य पार्टियों से सपा में आए लोगों को भी सम्मान देने पर जोर दिया.

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा और सपा नेता साजिद हसन ने अपने संबोधन में पूर्व चुनाव में जीतकर पार्टी निर्देशों के खिलाफ चुनाव में भूमिका निभाने वाले लोगों से इस बार पार्टी को सचेत रहने का सुझाव दिया. सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चौधरी और पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती एवम जिला महासचिव जिया चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार भाजपा सरकार की निरंकुशता सरकारी विभागों में फैले भ्र्ष्टाचार, बढ़ती महंगाई से जनता में भाजपा के प्रति आक्रोश की स्थिति है. इसका लाभ जिला पंचायत चुनाव में सपा प्रत्यशियों को जिला पंचायत चुनाव में मिलने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details