मुजफ्फरनगर: सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान आंदोलन को समर्थन व मोदी सरकार के किसान विरोधी कृषि कानून की पोल खोलने के लिए सपाइयों का प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्धारा जनपद के प्रत्येक गांव तक जागरूकता अभियान के लिए सपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सपा नेता जनपद के गांवों में पहुंचकर लगातार किसानों व जनता को जागरूक कर रहे हैं.
सपा नेताओं ने किसानों व युवाओं से की अपील
मुजफ्फरनगर में सपा कार्यकर्ताओं द्धारा चलाये जा रहे जागरूक अभियान के तहत शुक्रवार को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव जटवाड़ा, खुजेडा, सम्भलहेड़ा में जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें सपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ. इसरार अल्वी व सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एमडी नवाब अली ने पहुंचकर किसानों व युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी काले कानून के जरिये सपा किसानों का दमन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि किसान हितों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी.