उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: 'छपाक' फिल्म देखे बिना वापस लौटे सपा कार्यकर्ता - मुजफ्फरनगर समाचार

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'छपाक' को लेकर देश भर में राजनीति चल रही है. वहीं मुजफ्फरनगर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ता फिल्म देखने के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना फिल्म देखे ही वापस लौटा दिया.

etv bharat
छपाक फिल्म देखने गए सपा कार्यकर्ता वापस लौटे.

By

Published : Jan 11, 2020, 5:22 AM IST

मुजफ्फरनगरःअभिनेत्री दीपिका पादुकोण की 'छपाक' फिल्म अब राजनीति का अखाड़ा बनती जा रही है. एक तरफ कुछ लोग और संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ता इस फिल्म को देखने के लिए नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रांड प्लाजा मॉल पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का हवाला देते हुए वापस लौटा दिया.

छपाक फिल्म देखने गए सपा कार्यकर्ता वापस लौटे.

बिना फिल्म देखे वापस लौटे सपा कार्यकर्ता
10 जनवरी को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की 'छपाक' फिल्म को रिलीज किया गया. फिल्म के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को इस फिल्म को देखने के आदेश दिए. फिल्म को देखने के लिए सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रांड प्लाजा मॉल पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें फिल्म देखे बिना ही लौटा दिया.

'सपा अध्यक्ष के आदेश पर आए थे फिल्म देखने'
पूर्व जिला अध्यक्ष सपा युवजन सभा शमशेर मलिक ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर हम सब यहां फिल्म देखने आए थे, लेकिन यहां मौजूद पुलिस प्रशासन का कहना है कि आप लोग शाम में फिल्म देख लेना.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: कोई सिनेमा हॉल प्रबंधक नहीं चाहता नुकसान, नहीं रिलीज हुई 'छपाक'

ABOUT THE AUTHOR

...view details