मुज्जफरनगरःलखनऊ में भगवान परशुराम की 108 फुट की प्रतिमा स्थापित कराने पर सपा का आभार प्रकट करने के लिए जिले के जीआईसी मैदान में सपा की ओर से आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में भारी भीड़ सम्मेलन में पहुंची. इस दौरान सपा सरकार में मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हुआ है. यदि सपा की सरकार प्रदेश में आई तो ब्राह्मणों के सम्मान का विशेष ध्यान रखा जायेगा. वहीं, सम्मेलन के संयोजक राकेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर समाज की दिशा और विचारधारा तय करनी होगी.
बता दें कि ट्रैक्टर-ट्राॅली, गाड़ियों, मोटर साइकिल व अन्य वाहनों से सम्मेलन में पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोगों का जोरदार स्वागत किया गया. सम्मेलन में शहरी क्षेत्र के साथ ही देहात क्षेत्र से भी ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. ब्राह्मण समाज के खाप चैधरियों व थाम्बेदारों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के अलावा कई जन प्रतिनिधि भी मुख्यातिथि के रूप में ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल हुए. सभी अतिथियों को माला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और फरसा भी भेंट किया गया. महा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पाण्डेय सहित वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मणों को एकजुट ओर संगठित होना चाहिए.