मुज़फ्फरनगर: कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के बाद शवों के दाह संस्कार करने में परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर उन परिवारों के सामने ज्यादा संकट है, जहां पूरा परिवार कोरोना पॉज़िटिव है. वे होम आइसोलेट हैं या अस्पतालों में भर्ती हैं. ऐसे में वे बाहर नहीं निकल सकते. इसलिए शवों का अंतिम संस्कार विधि-विधान से नहीं हो पा रहा है. इस कठिन समय में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह आगे आए हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत के बाद विधि-विधान पूर्वक अंतिम संस्कार किये जाने की पहल की है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में बुधवार को श्मशान घाट पर आई 143 डेड बॉडी
सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि ईश्वर न करे कि ऐसी स्थिति किसी भी परिवार के सामने उत्पन्न हो. यदि संक्रमण के प्रकोप से मृतक के परिवार वाले या रिश्तेदार अंतिम संस्कार में सहयोग नहीं कर सकते हों तो वह स्वयं एवं साक्षी वेलफेयर सोसायटी (मुज़फ्फरनगर) क्रांतिकारी शालू सैनी एवं उनकी टीम मृतक के परिजनों का इस काम में सहयोग करेंगे.
'धर्म के अनुसार किया जाएगा अंतिम संस्कार'
सरदार बलजीत सिंह कहते हैं कि ऐसी स्थिति में मृतक के परिजन संकोच न करते हुए मुझसे या साक्षी वेलफेयर सोसाइटी से सीधा सहयोग ले सकते हैं. मृतक का शव हमें सौंप दें तो उनके धर्म के अनुसार अंतिम क्रिया की जाएगी. मृत व्यक्ति चाहे किसी भी धर्म का हो, उसका अंतिम संस्कार संपूर्ण क्रिया विधि के अनुसार ही किया जाएगा.