उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत जैन समाज ने शुरू की भूख हड़ताल - UP Minister Kapil Dev in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में जैन समाज ने शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत भूख हड़ताल (hunger strike in Muzaffarnagar) शुरू कर दी है. इस मौके पर राज्यमंत्री कपिल देव वहां पहुंचे और कहा कि जैन समाज बीजेपी का वोटर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 10:41 PM IST

मीडिया से बात करते राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर:शहर में सकल जैन समाज से जुड़े लोगों ने सोमवार को शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत भूख हड़ताल (hunger strike in Muzaffarnagar) शुरू कर दी है. प्रेमपुरी स्थित जैन अतिथि भवन में शुरू की गई भूख हड़ताल दो शिफ्ट के अनशन के रूप में 10 जनवरी तक चलेगी. शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत 2 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक समस्त जैन समाज ने जैन अतिथि भवन में भूख हड़ताल की घोषणा की थी. मौके पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे और जैन समाज से ज्ञापन प्राप्त किया. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ज्ञापन को वन एवं पर्यावरण मंत्री और पर्यटन मंत्री से मिलकर इस विषय पर चर्चा करेंगे और मामले से व्यक्तिगत रूप से अवगत कराएंगे.

जैन समाज के गौरव जैन ने कहा कि जैन धर्मावलंबियों के आस्था के गढ़ सम्मेद शिखर पर आज संकट गहरा गया है. सम्मेद शिखर जी को जब से वन्य अभयारण क्षेत्र 'पर्यटक क्षेत्र' केंद्र और झारखंड सरकार द्वारा घोषित किया गया है, तब से जैन समाज इस तानाशाही निर्णय के विरुद्ध लामबंद होकर आंदोलनरत है. उन्होंने बताया कि लगातार प्रयास किया जा रहा है कि यह निर्णय वापस लिया जाए, ताकि जैन समाज का पवित्र आस्था केंद्र शिखरजी की पवित्रता यथावत बनी रहे.

उन्होंने बताया कि अनशन का समय 24 घंटे का है, जिसमें एक अनशन की शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का समय रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक रखी गई है. एक शिफ्ट में 5 लोग कम से कम होंगे और अधिक से अधिक लोग भी इसमें शामिल हो सकते है. इस तरह एक दिन/दो शिफ्ट में कम से कम 10 लोग प्रतिदिन अनशन करेंगे.

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भूखहड़ताल स्थल पर पहुंच कर कहा कि जैन समाज हमेशा बीजेपी का वोटर रहा है. इसलिये आज इनके बीच पहुंचे हैं और जिससे इनकी बात को उचित स्थान तक पहुंचाया जा सके.

यह भी पढ़ें:मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विभिन्न कंपनियों का किया औचक निरीक्षण, युवाओं से कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details