उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रदेश भर में निकाली गई 'रन फॉर यूनिटी' रैली

सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में राष्ट्रीय एकता के तहत रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत कहीं रैली निकाली गई तो कहीं सरकारी दफ्तरों में अफसरों को शपथ दिलाई गई.

सरकारी दफ्तरों में दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

By

Published : Nov 1, 2019, 9:56 AM IST

लखनऊ:प्रदेश भर में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई गई. कहीं पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया तो कहीं पर सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई.

बरेली जिले में मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत रन फॉर यूनिटी की दौड़ को हरी झंडी दिखाई. रैली में देशभक्ति के गीतों की गूंज के साथ भाजपाई संग छात्र-छात्राएं भी दौड़ लगाते दिखे. वहीं सहारनपुर जिले में पुलिस लाइन में तमाम पुलिस अधिकारियों और गांधी पार्क से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया.

सरकारी दफ्तरों में दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ.

डीएम ने अधिकारियों को दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर जिले में डीएम सेल्जा कुमारी जे ने जिला कलक्ट्रेट के कर्मचारियों और अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. डीएम सेल्जा कुमारी जे ने बताया कि नेशनल इंटीग्रेशन डे के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल का यह दिवस मनाया जा रहा है. इसी के क्रम में ही नेशनल सिक्योरिटी को लेकर शपथ ली गई.

इसे भी पढे़ं:- मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान संघ की मांग, चंद्र मोहन महाराज के खिलाफ हो जांच

बरेली में निकाली गई 'रन फॉर यूनिटी' की रैली
सरदार पटेल जयंती पर विधायक ने राष्ट्रीय एकता के तहत रन फॉर यूनिटी की दौड़ को हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम में विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि 1947 में देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था. पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली, लेकिन भारत बिखर जाएगा. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया.

पीएम ने पटेल के सपना को किया साकार
सरदार पटेल ने 550 से ज्यादा रियासतों को एक करके देश को अखंड बनाया, लेकिन जम्मू-कश्मीर की कसक छूट गई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सपना भी साकार कर दिया. दौड़ में मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, राजीव गुप्ता डीसीबी उपाध्यक्ष, चक्रवीर सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान और यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें:- बरेली में केस हल्का करने के लिए घूस ले रहा था दारोगा, रंगे हाथ गिरफ्तार

सहारनपुर में एसएसपी रैली को किया रवाना
जिले में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन से देहरादून चौक स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल चौक तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी में हिस्सा ले रहे रंगरूटों, पुलिसकर्मियों और स्कूली बच्चों को रवाना किया.

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. साथ ही रन फॉर यूनिटी के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए. रन फॉर यूनिटी देश की एकता के लिए की जा रही है.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी

इसे भी पढे़ं:- सहारनपुर: बिजली बिल का बकाया वसूली करने देवबंद पहुंचे जेई को ग्रामीणों ने पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details