लखनऊ:प्रदेश भर में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई गई. कहीं पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया तो कहीं पर सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई.
बरेली जिले में मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत रन फॉर यूनिटी की दौड़ को हरी झंडी दिखाई. रैली में देशभक्ति के गीतों की गूंज के साथ भाजपाई संग छात्र-छात्राएं भी दौड़ लगाते दिखे. वहीं सहारनपुर जिले में पुलिस लाइन में तमाम पुलिस अधिकारियों और गांधी पार्क से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया.
डीएम ने अधिकारियों को दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर जिले में डीएम सेल्जा कुमारी जे ने जिला कलक्ट्रेट के कर्मचारियों और अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. डीएम सेल्जा कुमारी जे ने बताया कि नेशनल इंटीग्रेशन डे के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल का यह दिवस मनाया जा रहा है. इसी के क्रम में ही नेशनल सिक्योरिटी को लेकर शपथ ली गई.
इसे भी पढे़ं:- मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान संघ की मांग, चंद्र मोहन महाराज के खिलाफ हो जांच
बरेली में निकाली गई 'रन फॉर यूनिटी' की रैली
सरदार पटेल जयंती पर विधायक ने राष्ट्रीय एकता के तहत रन फॉर यूनिटी की दौड़ को हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम में विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि 1947 में देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था. पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली, लेकिन भारत बिखर जाएगा. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया.