मुजफ्फरनगरः जिले में बिजली विभाग के एक सेवानिवृत्त एसडीओ और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैत लाखों का माल ले गए. सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा बदमाशों की तलाश में टीम गठित कर दी. वहीं, रिटायर एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि घटना के दौरान डकैत ये भी कहते रहे कि बाबूजी माल ले जाना हमारी मजबूरी है, हम आपको कुछ नहीं करने वाले.
रात को घर में घुसे बदमाश
जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पटेलनगर में हाइडिल विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनके बच्चे दूसरे शहरों में रहते हैं. बताया जाता है कि मंगलवार देर शाम वीके अग्रवाल घर से बाहर गए हुए थे. वे घर लौटे ही थे कि इसी बीच घर की घंटी बजी और उनकी पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो 6-7 बदमाश घर में दाखिल हो गए. उन्होंने वीके अग्रवाल व उनकी पत्नी नीना अग्रवाल को बंधक बना लिया. दंपत्ति को घर के बाथरूम में बंद कर दिया. घर से नकदी व जेवरात एक बैग में भरने के बाद बदमाश मुख्य गेट से ही फरार हो गए. बदमाशों ने घर में रखे टेलीफोन के तार भी काट दिए थे और उनका मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया. बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह दंपत्ति ने बंधन मुक्त होते हुए घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी.
ड्राई फ्रूट-चॉकलेट खाकर घटना को दिया अंजाम
विनय अग्रवाल ने बताया कि घर में अंदर 5-6 बदमाश घुसे थे और हथियार के बल पर पति-पत्नी को बंधक बनाकर उनसे सारे जेवर और नकदी ले ली. बदमाश हाथ जोड़कर अग्रवाल दंपत्ति से ये कहते रहे कि बाबूजी हम आपको कुछ नहीं कहेंगे लेकिन माल ले जाना हमारी मजबूरी है. हमें तो माल चाहिए. बदमाशों ने घर में रखे ड्राई फ्रूट और चॉकलेट भी खाई और बड़े आराम से बेफिक्र होकर इस वारदात की.