मुजफ्फरनगर:जनपद के मीरापुर कस्बे के खतौली रोड स्थित नई बस्ती में 2 लोगों के घरों में हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया. जहां लाखों रुपये की नगदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए.
कस्बे की नई बस्ती खतौली रोड निवासी जान मोहम्मद पुत्र हमीद कपड़ों की पार्टी का कार्य करता है. देर रात जान मोहम्मद अपने परिवार के साथ मकान में सोया हुआ था. देर रात्रि करीब 1 बजे अज्ञात व्यक्ति ने आवाज लगाकर उनका दरवाजा खुलवाया.
जान मोहम्मद ने जैसे ही दरवाजा खोला तो हथियारबंद दर्जनों बदमाशों ने उसे दबोच लिया और बंदूक की नोंक पर मकान में रखे सेफ अलमारी व संदूक के ताले तोड़कर साढ़े 4 लाख की नगदी, लगभग 16 तोला सोना व अन्य कीमती सामान लूट लिया और परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर फरार हो गये.