मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने भले ही प्रदेश को अपराध मुक्त करने का जनता को भरोसा दिलाया हो लेकिन मुजफ्फरनगर में अपराधों में निरंतर वृद्धि होती नजर आ रही है. वहीं पुलिस पूरी तरह फेल नजर आ रही है. ताजा मामला थाना नई मंडी की पॉश कॉलोनी पटेल नगर का है. यहां आधा दर्जन बदमाशों ने तमंचे के बल पर बिजली विभाग के रिटायर्ड एसडीओ और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. इसमें लाखों रुपए के सोने और डायमंड के जेवरात समेत नगदी लूट ली. इसके बाद बदमाश दंपत्ति को बाथरूम में बंद कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने औपचारिकता पूर्ण कर जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी करनेे का भरोसा देकर मामला शांत कर दिया.
दरअसल घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर की है. यहां रिटायर्ड एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी नीना अग्रवाल रहते हैं. मंगलवार देर शाम रिटायर्ड एसडीओ घर से बाहर गए हुए थे. इसी बीच पांच-छह बदमाश घर में दाखिल हो गए. उन्होंने रिटायर्ड एसडीओ की पत्नी को बंधक बना लिया और घर में लूटपाट शुरू कर दी. इसी बीच रिटायर्ड एसडीओ भी घर पहुंच गए. बदमाशों ने उन्हें भी हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लूट ली.
पॉश कॉलोनियों भी लोग सुरक्षित नहीं
सपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस से मांग की कि जल्द ही घटना का खुलासा करें. गौरव स्वरूप ने कहा कि पटेल नगर मुजफ्फरनगर की सबसे पॉश कॉलोनी है. अगर इस कॉलोनी में भी नागरिक सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर कहां होंगे.