उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सरेआम बदमाशों का आतंक देखने को मिला. जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर  असलहों के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट.

By

Published : Nov 3, 2019, 12:15 PM IST

मुजफ्फरनगर: प्रदेश में कानून व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधी लगातार चोरी, छिनैती, लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन बेखौफ बदमाशों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं रहा. ऐसी ही वारदात जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र से सामने आई है. जहां नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. बेखौफ बदमाश तमंचा लहराते हुए पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुस गए, उसके बाद दो कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं बदमाश कर्मचारियों से सारा सामान लूटकर फरार हो गए.

हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की वारदात
बदमाशों ने हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए मारपीट की और वहां रखे लगभग 10 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. लूट की यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफतौर पर देख सकते हैं कि पहले दो नकाबपोश बदमाश हाथों में हथियार लिए केबिन में घुस गए इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देते हुए अलग-अलग मोटरसाइकिलों से फरार हो गए.

सीसीटीवी को खंगाल रही पुलिस
पेट्रोल पंप के मालिक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए लूट का मुकदमा दर्ज किया. साथ ही घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाने के लिए पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला रही है. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details