उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा राज्य में फंसे लोगों को लाने के लिए मुजफ्फरनगर से रोडवेज बस हुई रवाना - मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन

लॉकडाउन के वजह से हरियाणा राज्य में फंसे यूपी के 71 जिलों के लोगों को वापस लाने के लिए मुजफ्फरनगर से 100 बसें भेजी जा रही हैं.

lockdown in muzaffarnagar
हरियाणा में फंसे लोगों को लाने को बस रवाना

By

Published : Apr 25, 2020, 3:12 PM IST

मुजफ्फरनगर:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन किया गया है. देश के विभिन्न राज्यों में हजारों लोग फंसे हुए हैं. यूपी सरकार धीरे-धीरे अन्य राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है. तीन दिन पूर्व ही योगी सरकार ने कोटा राजस्थान में फंसे यूपी के हजारों बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया था.

मुजफ्फरनगर डिपो.

शासन के आदेश पर शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले से 100 बसें हरियाणा बॉर्डर के लिए भेजी गई हैं. यूपी के 71 जिलों के लगभग 3 हजार लोग हरियाणा में फंसे हुए हैं. कुछ लोगों को वहां क्वारंटाइन भी कराया गया था, उनका समय भी पुरा हो चुका है.

डिपो प्रभारी राजकुमार तोमर ने बताया कि मुजफ्फरनगर व खतौली डिपों से 100 बसें रवाना की गई है. बसों के चालकों को मास्क व सैनिटाइजर देते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details