मुजफ्फरनगर:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन किया गया है. देश के विभिन्न राज्यों में हजारों लोग फंसे हुए हैं. यूपी सरकार धीरे-धीरे अन्य राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है. तीन दिन पूर्व ही योगी सरकार ने कोटा राजस्थान में फंसे यूपी के हजारों बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया था.
हरियाणा राज्य में फंसे लोगों को लाने के लिए मुजफ्फरनगर से रोडवेज बस हुई रवाना - मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन
लॉकडाउन के वजह से हरियाणा राज्य में फंसे यूपी के 71 जिलों के लोगों को वापस लाने के लिए मुजफ्फरनगर से 100 बसें भेजी जा रही हैं.
हरियाणा में फंसे लोगों को लाने को बस रवाना
शासन के आदेश पर शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले से 100 बसें हरियाणा बॉर्डर के लिए भेजी गई हैं. यूपी के 71 जिलों के लगभग 3 हजार लोग हरियाणा में फंसे हुए हैं. कुछ लोगों को वहां क्वारंटाइन भी कराया गया था, उनका समय भी पुरा हो चुका है.
डिपो प्रभारी राजकुमार तोमर ने बताया कि मुजफ्फरनगर व खतौली डिपों से 100 बसें रवाना की गई है. बसों के चालकों को मास्क व सैनिटाइजर देते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए है.