मुजफ्फरनगरःउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को 'राष्ट्रीय लोक दल' पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी कार्यालय पर कम दाम में प्याज बेचकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान 'रालोद' कार्यकर्ताओं ने महंगाई का मुद्दा उठाकर प्रदेश सरकार पर जमकर जुवानी हमला किया. दरअसल वर्तमान समय में पूरे देश में बढ़े प्याज के दामों को लेकर आम व खास सभी व्यक्ति परेशान हैं. केंद्र और प्रदेश स्तर पर मैजूदा सरकार द्वारा प्याज की कीमतों को कम करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. लेकिन प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.
मुजफ्फरनगर: 'रालोद' कार्यकर्ताओं ने बेंचा प्याज, महंगाई का किया विरोध - मुजफ्फरनगर में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर में सोमवार को 'राष्ट्रीय लोक दल' पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी कार्यालय पर कम दाम में प्याज बेचकर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
प्याज के बढ़े हुए दामों का मुद्दा उठाकर 'रालोद' कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपने पार्टी कार्यालय पर प्याज को बेचकर प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार रालोद कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी कार्यालय पर 40 रुपये प्रति किलो के मूल्य पर प्याज को बेचा. इस दौरान रालोद पार्टी कार्यालय के सामने प्याज खरीदने वालों का जमावाड़ा लगा रहा.
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने बताया कि चुनाव के वक्त रोजगार, किसानों की फसल के उचित मूल्य को लेकर कई वादे किए गए थे. लेकिन जमीनी स्तर पर सब गलत साबित हुए हैं.जनता इस महंगाई को देखकर खून के आंसू रो रही है. आज रालोद कार्यकर्ताओं ने इस मौजूद सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन किया है.