मुजफ्फरनगर:जिले में किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान न मिलने के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने खतौली तहसील में धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
रालोद ने किया प्रदर्शन
बुधवार की दोपहर खतौली तहसील में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य भुगतान न होने व बिजली दरों की बढ़ोतरी के विरोध में धरना दिया. धरना स्थल पर पहुंचे रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने कहा कि यूपी में बढ़ी बिजली दरों को तुरंत वापस लिया जाए. साथ ही लॉकडाउन की अवधि के बिजली के बिलों को माफ किया जाए. किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए.
सरकार का निर्णय जनता विरोधी
वहीं रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल व पेट्रोल के दामों को बढ़ाया जा रहा है. सरकार को डीजल व पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को नियंत्रित करना चाहिए. सरकार का यह निर्णय जनता विरोधी है. भूड खतौली चूना भट्टी में विद्युत लाइन बनाकर बिजली को चालू कराया जाए.
धरना स्थल पर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री योगराज सिंह वह रालोद के वरिष्ठ नेता एडवोकेट जगदीश आर्य और युवा नेता आशु अहलावत के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता धरना स्थल पर मौजूद रहे.
4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना
राष्ट्रीय लोक दल ने खतौली तहसील में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल किसान व मजदूर के हक के लिए लड़ाई लड़ती है. यदि सरकार ने बढ़ी बिजली दरों को वापस नहीं लिया और बिजली बिलों की माफ नहीं किया गया तो रालोद सड़कों पर आकर किसानों व मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ेगी.