लखनऊ:मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी ने अपना गठबंधन प्रत्याशी घोषित कर दिया है. राष्ट्रीय लोक दल ने मदन भैया को खतौली विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है. 1991 में जेल में रहते हुए ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मदन भैया ने चुनाव जीता था.
मदन भैया ने साल 1989 में जेल में रहते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खेकड़ा विधानसभा सीट से चुनाव में ताल ठोकी थी, लेकिन जीत उनसे कोसों दूर रही. जेल में ही रहते हुए साल 1991 में खेकड़ा विधानसभा क्षेत्र से ही उन्हें विधायक बनने का भी मौका मिला था. साल 2008 तक खेकड़ा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र था. परिसीमन के कारण सीमा में परिवर्तन हुआ और साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र और लोनी विधानसभा क्षेत्र के 2 नए निर्वाचन क्षेत्र बन गए.