उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक सैनी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की मांग, निवार्चन अधिकारी को लिखा पत्र - खतौली से पूर्व विधायक विक्रम सैनी

रालोद जिलाध्यक्ष (RLD leader Sandeep Malik in Muzaffarnagar) द्वारा पूर्व विधायक विक्रम सैनी (RLD leader Sandeep Malik in Muzaffarnagar) का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए पत्र जारी किया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 24, 2022, 7:47 PM IST

मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने निवार्चन अधिकारी को पत्र (RLD leader Sandeep Malik issued a letter) जारी किया है. उन्होंने पत्र में पूर्व विधायक विक्रम सैनी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की मांग की है. इसके साथ ही उनके द्वारा चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने के संबंध में पत्र जारी किया है.

जनपद के खतौली से पूर्व विधायक विक्रम सैनी (Former MLA from Khatauli Vikram Saini) मुजफ्फरनगर दंगो के मामले में सजा होने से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई. खतौली में उपचुनाव कराया जा रहा है. उच्च न्यायालय से भी उनको जोर का झटका लगा है और कोई माफी नहीं मिली है. हाईकोर्ट का आदेश भी विक्रम सैनी के खिलाफ आया है.

रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने निवार्चन अधिकारी को लिखा पत्र

हाईकोर्ट ने उनकी सजा बरकरार रखी. रालोद के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक द्वारा पत्र जारी कर उनका कानूनी रूप से मत का अधिकार समाप्त करने की अपील की गई. वह पहले भी मुजफ्फरनगर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ चुके हैं. संदीप मलिक का कहना है कि विक्रम सैनी (Former MLA Saini Vikram) अभी भी इसी मंशा के साथ काम कर रहे हैं. उनकी पत्नी राजकुमारी सैनी उपचुनाव में प्रत्याशी हैं. जिनको चुनाव जिताने के लिए वह किसी भी समय कानून का उल्लंघन कर सकते हैं और खतौली में हो रहे शांति प्रिय चुनाव का माहौल बिगाड़ सकते हैं.


पढ़ें-मुजफ्फरनगर कोर्ट ने हथियार तस्करों को छह-छह साल की सजा सुनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details