मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने निवार्चन अधिकारी को पत्र (RLD leader Sandeep Malik issued a letter) जारी किया है. उन्होंने पत्र में पूर्व विधायक विक्रम सैनी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की मांग की है. इसके साथ ही उनके द्वारा चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने के संबंध में पत्र जारी किया है.
जनपद के खतौली से पूर्व विधायक विक्रम सैनी (Former MLA from Khatauli Vikram Saini) मुजफ्फरनगर दंगो के मामले में सजा होने से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई. खतौली में उपचुनाव कराया जा रहा है. उच्च न्यायालय से भी उनको जोर का झटका लगा है और कोई माफी नहीं मिली है. हाईकोर्ट का आदेश भी विक्रम सैनी के खिलाफ आया है.