मुजफ्फरनगर: जिले के एक जूनियर हाई स्कूल की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका ने कोरोना पीड़ितों के लिए अपनी पेंशन से राशि दान दी है. उन्होंने पीएम राहत कोष और सीएम राहत कोष में एक-एक लाख रुपये का दान किया है.
कोरोना से जंग: सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका ने पीएम और सीएम राहत कोष में दिया 1-1 लाख रुपये का योगदान
कोरोना पीड़ितों के लिए देश भर से लोग राहत कोष में दान दे रहे हैं. मुजफ्फरनगर जिले में भी एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका ने पीएम राहत कोष और सीएम राहत कोष में एक-एक लाख रुपये का दान दिया है.
पीएम राहत कोष में दिए एक लाख रुपये
पीएम राहत कोष में दिए एक लाख रुपये
गांव कवाल के जूनियर हाई स्कूल की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका सुखदा कुमारी शर्मा ने अपनी पेंशन धनराशि में से एक-एक लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है. श्रीमती सुखदा कुमारी शर्मा के पति पंडित वेद प्रकाश शर्मा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं और अब वह अपने परिवार के साथ कृष्णा पुरी में रहते हैं.