मुजफ्फरनगर: योगी सरकार द्वारा सरकारी भवनों और स्कूलों की तरह ही मदरसों में भी राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण करने के आदेश पारित किए गए थे. स्कूल कॉलेजों व सरकारी दफ्तरों में जहां धूमधाम से 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, वहीं मदरसा संचालकों ने भी बखूबी गणतंत्र दिवस मनाया.
मुजफ्फरनगर: मदरसों में हुआ ध्वजारोहण, धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी मदरसों में भी राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण के आदेश दिए थे. जिसके बाद मुजफ्फरनगर जिले के मदरसों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया.
मदरसों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस.
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट रोड स्थित मदरसा महमुदिया में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.
- ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीत और राष्ट्रगान भी गाया गया.
- मदरसे के मोहतमी ने बताया कि हम इसी देश के वासी है और हमारे देश को आजाद कराने में हमारे बुजर्गों ने कुर्बानी दी है.