मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में गुरुवार को प्रकाश मार्केट स्थित क्रांति सेना कार्यालय पर क्रांति सेना ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक की अध्यक्षता क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने की और संचालन शरद कपूर ने किया. बैठक में क्रांति सेना को मजबूत करने के उद्देश्य से पूर्व की जिला कमेटी को भंग करते हुए नई जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई.
क्रांति सेना की कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन, लोगों को मिली बड़ी जिम्मेदारियां - कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन
मुजफ्फरनगर जिले में क्रांति सेना को मजबूत करने के उद्देश्य से पूर्व की जिला कमेटी को भंग करते हुए नई जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई. इस बैठक में क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी मौजूद रहे.
क्रांति सेना के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष शरद कपूर, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, संजय गोयल, जिला कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग, जिला सचिव प्रवीण शर्मा, आलोक अग्रवाल, नरेंद्र ठाकुर, संजय चौधरी अरविंद प्रजापति, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा एवं उद्योग व्यापार सेना के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल एवं क्रांति कामगार सेना जिला अध्यक्ष पद पर शक्ति सिंह, जिला उपाध्यक्ष विकास गोयल, जिलामहासचिव पंकज कुमार, मीडिया प्रभारी जॉनी कश्यप आदि को पदों की जिम्मेदारियां दी गई.
क्रांति सेना महासचिव मनोज सैनी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र व हिंदुत्व के साथ-साथ आप सभी को जनसमस्याओं, शिक्षित बेरोजगारों की लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी. इस दौरान बैठक में नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, नगर महासचिव अखिलेश पूरी, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, राजन वर्मा , नगर सचिव बाबूराम कश्यप, अमित कश्यप, कुलदीप सूर्यवंशी, ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, योगेंद्र बिहारी, दीपक कश्यप, एडवोकेट दीपक धीमान, बॉबी शर्मा ,संजय वर्मा, शिव कुमार चौधरी, धर्मेंद्र वाल्मीकि ,गोपी वर्मा ,प्रिंस ,विजय ,आशु, मोहित सैनी ,हर्ष सैनी आदि उपस्थित रहे.