मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की शिवसेना इकाई के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने शिवसेना छोड़ एक नया संगठन खड़ा किया है. क्रांति शिवसेना नाम के इस संगठन के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा को बनाया गया है, जो पहले शिवसेना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख थे. गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की गई.
संगठन के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने बताया कि शिवसेना से त्यागपत्र देने का फैसला और नए संगठन की घोषणा बैठक के मुख्य एजेंडा हैं. उन्होंने कहा कि हम पिछले कई दशक से शिवसेना की हिंदूवादी नीतियों के हिसाब से काम कर रहे थे, लेकिन अब जब से महाराष्ट्र में शिवसेना की मिलीजुली सरकार कांग्रेस, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठजोड़ से बनी है, तब से शिवसेना में काम करना हम लोगों को बड़ा मुश्किल महसूस हो रहा था. इसी को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक भी हुई.