उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बागी हुए शिवसेना कार्यकर्ता, बनाया 'क्रांति ​शिवसेना' संगठन - शिवसेना से इस्तीफा

यूपी के मुजफ्फरनगर में पार्टी की नीतियों से नाराज शिवसेना सैनिकों ने अलग संगठन का गठन किया है. क्रांति शिवसेना नाम के इस संगठन के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संगठन बाला साहेब के सपनों को साकार करने का काम करेगा.

rebel shiv sena workers formed separate kranti shiv sena organization in muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर में क्रांति शिवसेना का गठन.

By

Published : Jan 30, 2020, 11:15 PM IST

मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की शिवसेना इकाई के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने शिवसेना छोड़ एक नया संगठन खड़ा किया है. क्रांति शिवसेना नाम के इस संगठन के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा को बनाया गया है, जो पहले शिवसेना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख थे. गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की गई.

प्रेसवार्ता में दी गई जानकारी.

संगठन के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने बताया कि शिवसेना से त्यागपत्र देने का फैसला और नए संगठन की घोषणा बैठक के मुख्य एजेंडा हैं. उन्होंने कहा कि हम पिछले कई दशक से शिवसेना की हिंदूवादी नीतियों के हिसाब से काम कर रहे थे, लेकिन अब जब से महाराष्ट्र में शिवसेना की मिलीजुली सरकार कांग्रेस, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठजोड़ से बनी है, तब से शिवसेना में काम करना हम लोगों को बड़ा मुश्किल महसूस हो रहा था. इसी को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक भी हुई.

ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि शिवसेना को छोड़ने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें हिंदुत्व के लिए काम करना है, इसलिए शिवसेना से त्यागपत्र दे रहे हैं.

क्रांति शिवसेना के नाम से नया संगठन बनाया गया है, जो बाला साहब के सपनों को साकार करने का काम करेगा. नया संगठन 25 मार्च को एक रैली का आयोजन करेगा, जिसकी रणनीति जल्द ही बनाई जाएगी.
-ललित मोहन शर्मा, अध्यक्ष, क्रांति शिवेसना

ABOUT THE AUTHOR

...view details