मुजफ्फरनगर: राशन की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान भारी भीड़ होने की संभावना थी. लेकिन मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन व उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत से सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया.
जिले में राशन की 800 से अधिक दुकानें हैं. बुधवार को सभी दुकानों पर राशन वितरित किया गया. प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन डीलरों के साथ मीटिंग कर उन्हें ट्रेनिंग भी दी थी. इस ट्रेनिंग में राशन डीलरों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर राशन वितरित करना बताया गया.