उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सोशल डिस्टेंस के साथ वितरित किया गया राशन - मुजफ्फरनगर में राशन किया गया वितरित

यूपी के मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन के दौरान राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाते हुए राशन का वितरण किया गया. इस दौरान पुलिस भी एक्टिव दिखाई दी.

lockdown in muzafarnagar
राशन लेते लोग

By

Published : Apr 1, 2020, 4:37 PM IST

मुजफ्फरनगर: राशन की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान भारी भीड़ होने की संभावना थी. लेकिन मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन व उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत से सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया.

जिले में राशन की 800 से अधिक दुकानें हैं. बुधवार को सभी दुकानों पर राशन वितरित किया गया. प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन डीलरों के साथ मीटिंग कर उन्हें ट्रेनिंग भी दी थी. इस ट्रेनिंग में राशन डीलरों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर राशन वितरित करना बताया गया.

अगर कोई दिव्यांग है तो जिला प्रशासन द्वारा घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था भी बनाई है. राशन की दुकानों पर ई-पास मशीन में अंगूठा लगाने से पहले सभी उपभोक्ताओं के अंगूठे को धुलवा कर सैनिटाइज कराया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सभी राशन की दुकान और एटीएम पर एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए थे, जिससे डिस्टेंस बना रहे.
- अभिषेक यादव, एसएसपी मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details